लंदन : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के महामारी बन जाने के बाद अमरीका, इंग्लैंड तथा अन्य यूरोपीय देशों के अरबपति इससे बचने के लिए प्राइवेट जेट, बंकर या अंडरग्राउंड शेल्टर होम बुक करवा रहे हैं, ताकि संकट बढऩे पर वे खुद को यहां सुरक्षित रख सकें। कुछ लोगों ने जरूरत पडऩे पर तत्काल शहर छोडऩे के लिए प्राइवेट जेट भी बुक करवा लिए हैं। इसके साथ ही धनवान लोग दुनिया के बेहतरीन अस्पतालों तथा डाक्टरों से भी संपर्क कर रहे हैं, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर खुद या परिवार के सदस्यों का इलाज करा सकें।
कैलिफोर्निया स्थित अंडरग्राउंड कंन्स्ट्रक्शन कंपनी विवोस ग्रुप को पिछले एक हफ्ते से बंकर और अंडरग्राउंड शेल्टर को खरीदने को लेकर लोग फोन और ईमेल कर रहे हैं। विवोस ने अमरीका के साउथ डेकोटा में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 575 कंक्रीट के बंकर बनाए थे। एक बंकर में 80 लोग रह सकते हैं।
अमरीका में प्राइवेट जेट बुकिंग सर्विस प्राइवेटफ्लाई के सीईओ एडम ट्वीडेल ने बताया कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से अरबपतियों की सबसे ज्यादा प्राइवेट जेट की बुकिंग की मांग है। वे आपात स्थिति में घर से सुरक्षित जगह जाने के लिए जेट बुक करना चाहते हैं। ट्वीडेल के अनुसार इटली में लॉक डाउन के बाद प्राइवेट जेट विमानों की मांग बहुत बढ़ गई है। यूके और दूसरे यूरोपीय देशों से बाहर निकलने के लिए फ्लाइट्स के लिए लोग एडवांस बुकिंग कराना चाहते हैं।
वे इसकी कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हैं। एक हफ्ते से इटली पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां 6 करोड़ लोगों को घरों में रहने के लिए सरकार ने आदेश दिया है।
लंदन स्थित प्राइवेट हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक के चीफ एग्जीक्यूटिव और मेडिकल डायरेक्टर मार्क अली ने बताया कि अरबपतियों से प्राइवेट कोरोना वायरस टेस्ट किए जाने की मांग हो रही है। ऐसा कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर का नियम है कि सभी टेस्ट एनएचएस और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा ही किए जाएंगे।
हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक स्थित एक अन्य क्लीनिक के कर्मचारी ने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए दूसरे देशों से प्राइवेट टेस्ट किया जा सकता है या फिर इनके नमूने को टेस्ट के लिए दूसरे देश में भेजा सकता है। अली ने बताया कि उनके कुछ क्लाइंट वैक्सीनेशन की भी मांग कर रहे हैं, जबकि अभी कोरोना के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है।