Home / स्वास्थ्य / कोरोना के दौरान घर को बीमारियों से दूर रखने के लिए अपनाएं ये ख़ास टिप्स

कोरोना के दौरान घर को बीमारियों से दूर रखने के लिए अपनाएं ये ख़ास टिप्स

आजकल चारों और कोरोना का कहर फ़ैल चुका है। आप अपने घर की सफाई में कोई कमी नहीं रहने देती होगी लेकिन अक्सर कोई न कोई कोना ऐसा रह ही जाता है जहाँ गन्दगी या बैक्टीरिया पनपने लगते है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ घरेलु नुश्खे जो आपके घर को साफ़ रखेंगे।

अपनाएं ये ख़ास टिप्स:

# डस्टबिन में हमेशा ब्लैक पॉलीथिन डालकर रखें और इसे हमेशा ढककर रखें। हर हफ्ते डस्टबिन को साबुन या सर्फ से साफ करें।

# फल-सब्जियों और बाकी की सामग्री के लिए एक और मीट, चिकन, फिश जैसे नॉन वेज के लिए दूसरा कटिंग बोर्ड रखें, ताकि क्रॉस कंटैमिनेशन न हो। कटिंग बोर्ड को नियमित रूप से एंटी बैक्टीरियल क्लीनर से क्लीन करें।

# किचन काउंटर्स पर हमेशा कुछ न कुछ खाने का सामान गिरता रहता है, जिससे फूड बैक्टीरिया और कीड़े-मकोड़े पनप जाते हैं, इससे बचने के लिए काउंटर को रोजाना साबुन से धोने के बाद पानी में एक टेबल स्पून क्लोरीन ब्लीच डालें और साफ करें।

Check Also

कुँवर डा रवींद्र सिंह वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 में सम्मिलित हुए

  वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, मेजा, प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम ...