Home / सिनेमा / कोरोना को लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने किया विवादित ट्वीट, ट्रोल होने पर मांगनी पड़ी माफी

कोरोना को लेकर दिव्यांका त्रिपाठी ने किया विवादित ट्वीट, ट्रोल होने पर मांगनी पड़ी माफी

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया दहशत में जी रही है। भारत में भी इस वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कोरोना वायरस को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया। इस  पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दिव्यांका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दिव्यांका ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मुंबई में बहुत कम ट्रैफिक है। यह एक अच्छा अवसर है मेट्रो, पुल और सड़कों के कामों को जल्दी पूरा करने का। दिव्यांका की यह बात लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा कि क्या उन मजदूरों की जिंदगी जरूरी नही है। जब देश के सभी लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कह दिया गया है तो फिर वे वर्कर कैसे काम पर आ सकते हैं? दूसरे यूजर ने कमेंट में दिव्यांका को असंवेदनशील तक कह दिया। हालांकि, मामला बढ़ता देख दिव्यांका ने पोस्ट डिलीट तक सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हम सब इंसान हैं और अक्सर गलती कर बैठते हैं। आज के इस परिवर्तनशील और हिंसक सोशल मीडिया की दुनिया में, मेरा सबसे अहम सवाल ये है कि अगर कोई माफी मांगने की क्षमता रखता है तो क्या आप इतने सशक्त हैं कि आप उसे माफ कर दें और आगे बढ़ें? क्या हर चीज को खबर और चर्चा की दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए? इसमें इंसानियत कहां है? बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी गंभीर है। कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है।

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...