कोरोना वायरस को लेकर आम से लेकर खास तबके के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. चीन, इटली, ईरान और अमेरिका में भारी तबाही मचाने के बाद ये वायरस अब भारत में पांव पसारने की कोशिश कर रहा है और भारत सरकार भी इस वायरस के खिलाफ तैयारियों में जुट गई हैं. पीएम मोदी के संबोधन के बाद आज यानि रविवार को देश भर में जनता कर्फ्यू भी लगा हुआ है और देश भर की सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मालिनी अवस्थी के सॉन्ग को पीएम मोदी ने किया शेयर
सरकार के अलावा कई सेलेब्स भी लोगों को इस वायरस के खिलाफ जागरुक कर रहे हैं. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक गाना गाया है और इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है. पीएम मोदी ने इससे पहले कार्तिक आर्यन का एक मोनोलॉग भी शेयर किया था जिसमें वे कोरोना के खिलाफ लोगों को सतर्क करते हुए नजर आए थे.
जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोक गायिका @maliniawasthi जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं… #JantaCurfew https://t.co/APhgwP2UlP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी तरफ से योगदान देने में जुटा है. लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं. मालिनी के इस गीत के बोल इस प्रकार हैं- हवाओं पे बैठा पहरा, असर देखो कितना है गहरा. पूछे है हर कोई देखो, खतरा बड़ा है पहचानो. डरना नहीं मुस्कुराना है, मिल कर अब इसे हराना है. आखिर क्या है तू निगौड़ा, अरे आया है क्यों तू कोरोना. दिखता है देखो जिधर, घर हो या दफ्तर. बातों में आने लगा अब तो, खुल कर डराने लगा अब तो. घबराने लगे हैं लोग, आया अंजाना सा रोग, डरना नहीं मुस्कुराना है, मिल कर इसको हराना है.
मालिनी ने इसके अलावा लोगों से ये भी अपील की कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार साबुन से अपने हाथों को धोएं और अपने आपको सुरक्षित रखें. बता दें कि मालिनी एक लोक गायिका हैं और वे अवधि, भोजपुरी और बुंदेलखंडी भाषा में गाने गाती हैं. उन्होंने साल 2015 में फिल्म दम लगाके हईशां में सुंदर सुशील सॉन्ग को गाया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आए थे.