Home / पोस्टमार्टम / कोरोना पर लॉकडाउन: सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कुछ लोग, ट्विटर पर निकल रहा है गुस्सा

कोरोना पर लॉकडाउन: सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कुछ लोग, ट्विटर पर निकल रहा है गुस्सा

नई दिल्ली:देशव्यापी लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। खुद प्रधानमंत्री से लेकर पुलिस-प्रशासन और मीडिया तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। सोशल डिस्टैंसिंग से कोरोना वायरस का खतरा कितना कम हो सकता है, इसकी जानकार भी दी जा रही है। इसका देशवासियों पर गहरा असर हो रहा है और लोग सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का बखूबी पालन भी कर रहे हैं। हालांकि, देश के अलग-अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं जो न केवल चौंकाने वाली, बल्कि हम सबकी चिंता बढ़ाने वाली है। इन इलाकों में लोग अब भी बेवजह, बेधड़क घरों से बाहर निकल रहे हैं और भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर निकल रहा गुस्सा
ऐसे मुट्ठीभर लोगों के प्रति लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। ट्विटर पर इन लोगों के प्रति नाराजगी साफ झलक रही है। लोग #coronavillains के साथ ऐसे लोगों की करतूतों को सामने ला रहे हैं। इनमें एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तमिलनाडु ट्रैफिक पुलिस को लोगों से हाथ जोड़कर घर से बाहर नहीं निकलने की गुहार करते देखा जा सकता है। पुलिस सड़कों पर उतरे लोगों से हाथ जोड़कर कह रही है, ‘भगवान के लिए घर से बाहर मत आओ।’ हालांकि, लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं और कन्नी काटकर निकल जा रहे हैं।

दुकानें खुली, गली में लोग ही लोग
इसी तरह, एक वीडियो में दुकानें खुली हुईं और सड़कों पर ई-रिक्शा चलती दिखाई दे रही है। गली में लोगों की भीड़ लगी है। ट्विटर हैंडल @sushbuddy से पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस, सीएम अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय आदि को टैग कर इन लोगों को सबक सिखाने की अपील की गई है।

मस्जिद के आगे भीड़
एक अन्य वीडियो में कुछ लोगों को मस्जिद के सामने सड़क पर कतार में खड़ा दिखाया गया है। दावा है कि यह वीडियो 25 फरवरी की शाम को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बम्बई बाजार का है।

चुनौती देता टिकटॉक वीडियो
एक टिकटॉक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है जिसमें सफेद कुर्ता और टोपी लगाए एक युवक साथियों के चेहर से मास्क हटा रहा है। बैकग्राउंड में बॉलिवुड सॉन्ग- यहां कल क्या हो, किसने जाना बज रहा है। साफ है कि इस वीडियो से संदेश दिया जा रहा है कि मौत से क्या डरना, जो मर्जी में आए वो करो, खुल के जिओ, किसी नियम का पालन मत करो।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को दूसरे चरण में ही रोके रखने की बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बेहद भावुक अंदाज में लोगों से तीन सप्ताह के लिए घरों में बंद रहने की अपील की। पूरा देश इसकी कोरोना के खतरे की गंभीरता को समझते हुए घरों में बंद है, लेकिन कुछ लोगों की वजह से किए कराए पर पानी फिरने की आशंका पैदा होने लगी है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...