नई दिल्ली:देशव्यापी लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। खुद प्रधानमंत्री से लेकर पुलिस-प्रशासन और मीडिया तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। सोशल डिस्टैंसिंग से कोरोना वायरस का खतरा कितना कम हो सकता है, इसकी जानकार भी दी जा रही है। इसका देशवासियों पर गहरा असर हो रहा है और लोग सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का बखूबी पालन भी कर रहे हैं। हालांकि, देश के अलग-अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं जो न केवल चौंकाने वाली, बल्कि हम सबकी चिंता बढ़ाने वाली है। इन इलाकों में लोग अब भी बेवजह, बेधड़क घरों से बाहर निकल रहे हैं और भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर निकल रहा गुस्सा
ऐसे मुट्ठीभर लोगों के प्रति लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। ट्विटर पर इन लोगों के प्रति नाराजगी साफ झलक रही है। लोग #coronavillains के साथ ऐसे लोगों की करतूतों को सामने ला रहे हैं। इनमें एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तमिलनाडु ट्रैफिक पुलिस को लोगों से हाथ जोड़कर घर से बाहर नहीं निकलने की गुहार करते देखा जा सकता है। पुलिस सड़कों पर उतरे लोगों से हाथ जोड़कर कह रही है, ‘भगवान के लिए घर से बाहर मत आओ।’ हालांकि, लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं और कन्नी काटकर निकल जा रहे हैं।
#coronavillains@republic
The traffic cop is pleading with folded hands to turn back. No one seems to heed. pic.twitter.com/06vX4tMPUy— Swami🇮🇳🙏 The safest greeting (@Swami_65) March 25, 2020
दुकानें खुली, गली में लोग ही लोग
इसी तरह, एक वीडियो में दुकानें खुली हुईं और सड़कों पर ई-रिक्शा चलती दिखाई दे रही है। गली में लोगों की भीड़ लगी है। ट्विटर हैंडल @sushbuddy से पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस, सीएम अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय आदि को टैग कर इन लोगों को सबक सिखाने की अपील की गई है।
Can we please do something about these Idiots !!@DelhiPolice @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @PMOIndia @BJP4India @dtptraffic #coronovirusindia #CoronaVillains #coronavirus pic.twitter.com/ULoMBuQdN3
— Sushant (@sushbuddy) March 26, 2020
मस्जिद के आगे भीड़
एक अन्य वीडियो में कुछ लोगों को मस्जिद के सामने सड़क पर कतार में खड़ा दिखाया गया है। दावा है कि यह वीडियो 25 फरवरी की शाम को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बम्बई बाजार का है।
यह विडियो आज शाम के वक़्त बम्बई बाजार,इंदौर का है..
इन्होंने कर्फ़्यू के निर्देश की पूरी ऐसी तैसी कर रखी है..
प्रशासन इन्हें रोकता क्यू नही ?
Social Distancing का मज़ाक़ बना रखा है, जान खतरे मे डाल रखी हैं..
आज दोपहर ही रबिया बी नाम की महिला की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है.. pic.twitter.com/fYzAXOpI6g
— Sanyam Jain (@modivanibharat) March 25, 2020
चुनौती देता टिकटॉक वीडियो
एक टिकटॉक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है जिसमें सफेद कुर्ता और टोपी लगाए एक युवक साथियों के चेहर से मास्क हटा रहा है। बैकग्राउंड में बॉलिवुड सॉन्ग- यहां कल क्या हो, किसने जाना बज रहा है। साफ है कि इस वीडियो से संदेश दिया जा रहा है कि मौत से क्या डरना, जो मर्जी में आए वो करो, खुल के जिओ, किसी नियम का पालन मत करो।
Reckless Indian mu$lim youth. As India is fighting against virus @TarekFatah pic.twitter.com/tkj5ZwYANt
— Priya Kulkarni (@priyaakulkarni2) March 24, 2020