Home / सिनेमा / कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर पर कैसे समय काट रहे हैं ये स्टार्स, जानें

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर पर कैसे समय काट रहे हैं ये स्टार्स, जानें

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हॉलीवुड के कुछ स्टार्स इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, इसके कुछ दिनों बाद एक्टर इद्रिस एल्बा ने भी कहा था कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, एल्बा को इस वायरस का कोई भी लक्षण नहीं हैं। अब दोनों सितारों ने अपने हालातों को लेकर अपडेट दिया है।

इद्रिस एल्बा कही ये बात 

इद्रिस एल्बा ने कहा कि उनके लिए ये 24 घंटे काफी अलग रहे। कल का दिन अच्छा भी था और बुरा भी। बुरा इसलिए क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और अच्छा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने इसको लेकर काफी बात की है और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं। इद्रिस ने आगे कहा कि अब वो बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं। एक्टर जब सुह सो कर उठे तो उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन, वो ठीक से सो नहीं पाए। वो दिनभर में दो बार बुखार चेक कर रहे हैं।

एल्बा ने कहा कि उनकी पत्नी उनके साथ रहना चाहती थी, लेकिन वो नहीं चाहते थे कि वो ऐसा करें। हालांकि, उनकी पत्नी कहा कि वो ऐसा करना चाहती हैं। एक्टर अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और शायद वो भी उनके लिए ऐसा ही करते, तो उन्होंने रिस्क लिया और साथ रहने का फैसला किया है। एक्टर ने कहा कि वो सभी से उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे।

 

टॉम हैंक्स ने कही ये बात 

इसके अलावा टॉम हैंक्स ने इस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, ‘कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के एक हफ्ते बाद तक मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और मेरे लक्षण भी लगभग वैसे ही हैं जैसे एक हफ्ते पहले थे। मुझे फीवर नहीं है, लेकिन थोड़ी थकावट जरुर है। मैंने बरतन धोए, थोड़ी सोफे पर नींद ली। मेरी पत्नी मुझसे ताश के गेम रम्मी में भी जीत गई। मेरे पास इसके अलावा अपना एक टाइपराइटर भी है, जिसे मैं काफी पसंद किया करता था। हम सब इसमें साथ हैं। सभी अपना ध्यान रखें।

यह खबर hindi.asianetnews.com  से लिया गया है 

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...