Home / स्पॉट लाइट / कोरोना : बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अप्रैल में नहीं होगी मीटर रीडिंग

कोरोना : बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अप्रैल में नहीं होगी मीटर रीडिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अप्रैल माह में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में मीटर रीडिंग नहीं होगी। उपभोक्ता को तीन माह के औसत उपभोक्ता के आधार पर ऑनलाइन बिल बनाया जायेगा।

पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) एके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। इसलिए अप्रैल माह में फील्ड मीटर रीडिंग नहीं हो पायेगी। इसलिए सभी बिल तीन माह के औसत उपभोग के आधार पर बनाये जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ता को मैसेज के जरिये सूचित किया जाये। जिससे उपभोक्ता ऑनलाइन बिल www.upenergy.in/uppcl जमा कर सकें।

उन्होंने कहा कि ये बिल एनआर आधारित होंगे। अगली बिलिंग के समय रीडिंग पर आधारित बिल बनेगा। पूर्व जमा बिल का क्रेडिट डेबिट स्वत: ऑनलाइन हो जायेगा। उन्होंने बिलिंग एजेंसी को भी निर्देश दिया कि  अप्रैल माह में कोई मीटर रीडिंग उपभोक्ता के घर रीडिंग लेने व बिल वितरण के लिए नहीं जायेगा।

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...