Home / पोस्टमार्टम / कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गाया- छोड़ों कल की बातें, कल की बात पुरानी…VIDEO हुआ वायरल

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गाया- छोड़ों कल की बातें, कल की बात पुरानी…VIDEO हुआ वायरल

कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे कुछ डॉक्टरों के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को राजस्थान के भीलवाड़ा का बताया जा रहा है, जिसे की कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर ही डॉक्टरों की एक टीम ने बनाया है। डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर कोरोना के मरीजों इलाज करने में जुटे हुए हैं।

इस वीडियो में कुछ छह-सात डॉक्टरों का एक समूह है जो कि ‘छोड़ों कल की बातें, कल की बात पुरानी’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों के इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है और उनके बहादुरी को सलाम भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन है तो दूसरी ओर देश के डॉक्टर उन मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए, जिनमें कोरोना वायरस पाया गया है। रोहित कुमार सिंह ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डॉक्टरों के नाम भी लिखे हैं।

बता दें कि राजस्थान के भीलवाडा में कोरोना वायरस से संक्रमित और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं राज्य में शुक्रवार को इस वायरस के सात और नये मामले सामने आने के बाद इसके मामलों की संख्या 50 पहुंच गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सात और मामले सामने आये है। इससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये सात मरीजों में दो भीलवाडा में, दो नये मरीज डूंगरपुर में, जयपुर, जोधपुर, और चूरू में एक एक मरीज शामिल है।

डूंगरपुर में संक्रमित पाये गये पिता—पुत्र दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर 25 मार्च को डूंगरपुर पहुंचे थे। दोनों को 26 मार्च को जांच के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद परकोटे के सात थाना क्षेत्रों में शुक्रवार से कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर के रामगंज, कोतवाली, माणकचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ, गलतागेट, सुभाषचौक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...