लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने एंटरटेनमेंट के लिए 80 के दशक का मशहूर टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ का प्रसारण एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। ‘महाभारत’ का प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर कल (28 मार्च) से शुरू करने का ऐलान किया है।
एएनआई के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया है कि जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से ‘महाभारत’ का प्रसारण फिर से डीडी भारती पर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रसारण दिन में दो बार यानी दोपहर 12 बजे और शाम सात बजे होगा।
Happy to announce that DD Bharati will relay from tomorrow Saturday 28th March, the popular serial 'Mahabharat' at 12 noon and 7 pm every day: Prakash Javadekar, Information & Broadcasting Minister (file pic) pic.twitter.com/9Ag6sltywR
— ANI (@ANI) March 27, 2020
आपको बताते चलें कि इसके पहले प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया था कि जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण फिर से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा।
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ का प्रसारण साल 1987 में पहली बार और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ का प्रसारण साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था।