कोरोना लॉकडाउन के चलते परेशान हो रही मजूदरों को आज से फ्री राशन मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा की थी। बुधवार सुबह से ही सरकारी राशन की दुकान के बाहर राशन लेने के लिए लगी लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान कई जिलों में राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जबकि कहीं रही भीड़ दिखी।
इटावा जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन देखा गया।। लोग राशन लेने के लिए झुंड बना कर खड़े हैं जबकि सख्त निर्देश है कि भीड़ से बचने के लिए रोस्टर बना कर राशन वितरण किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इटावा के पुरविया टोला स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का नजारा आने वाली मुसीबत की ओर संकेत कर रहा है। इसके अलावा आगरा में राशन की दुकान पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
गाजियाबाद के लोनी की गिरि मार्केट कॉलोनी में सरकारी राशन की दुकान के बाहर भी राशन लेने के लिए लगी लोगों की भीड़। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। गाजियाबाद में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर कुल 571 दुकानों पर राशन का वितरण होना है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।
उरई में ज्यादातर जगहों पर कोटेदार सोशल डिस्टेंस को मानकर राशन बांट रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर मानकों का पूरी से ध्यान रखा जा रहा है और राशन लेने आने वालों को कोटेदार पहले सैनिटाइजर कर रहे हैं और उसके बाद उनको उचित दूरी पर बैठा कर राशन दे रहे है। अभी तक जिले में कहीं से भी कुछ गड़बड़ी की खबर नहीं आई है।
इनको मिलेगा नि:शुल्क राशन
अंत्योदय कार्डधारकों, नरेगा मजदूरों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों व नगर विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति, परिवार, समुदाय, कस्बा या कॉलोनी को होम क्वारांटाइन किया गया है तो उस तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी।