कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए पूरी दुनिया जद्दोजहद कर रही है। इससे बचाव के लिए केंद्र सरकार लोगों से साबुन और पानी बार-बार हाथ धोने की बात कह रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस कड़ी में अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से हैड वॉश चैलेंज को अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारे भारत में यह चैलेंज तो बरसों से चला आ रहा है।
अनुपम ने ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में कहा कि हमारे देश में माता-पिता बच्चों को बचपन से ही हाथ धोने और जूते घर के बाहर उतारने की नसीहत देते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को मिलकर इस खतरनाक वायरल को हराने की बात कही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते लिखा, ‘हैंडवॉश चैलेंज एक बेहतरीन शुरुआत है और इसे पूरी गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन भारत में हम इस चैलेंज का सामना बचपन से ही अपने माता-पिता की ओर से करते रहे हैं। हमारे पूर्वज कितने दूरदर्शी रहे हैं। नमस्ते और अपने हाथ धोओ, के साथ हम लोग बड़े हुए हैं। जय हो। ‘ इस वी़डियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
#HandwashChallege is a great initiative & should be taken very seriously. But we in India have been facing this challenge from our parents since childhood. How amazingly farsighted our forefathers have been. Do #Namaste & #WashYourHands were the norms we grew up with. Jai Ho! 🤓 pic.twitter.com/EY1OLdCwob
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 18, 2020
ताते चले कि इससे पहले दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने भी डब्ल्यूएचओ के सेफ हैंड्स चैलेंज को स्वीकार करते सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में दोनों सितारे लोगों को हाथ धोने के तरीके सिखाती नजर आई थीं। उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए किस तरह हाथों को अच्छी तरह से वॉश करना चाहिए।