Home / सिनेमा / कोरोना वायरस की वजह से घरों में बंद स्टार्स इस तरह दिखा रहे हैं अपनी कलाकारी !

कोरोना वायरस की वजह से घरों में बंद स्टार्स इस तरह दिखा रहे हैं अपनी कलाकारी !

कोरोना वायरस (Corona Virus) को दुनिया भर में बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। हर रोज इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के 4 शहर बंद किए जा चुके हैं। मुंबई बंद है लिहाजा हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी अपने घरों में बंद है। घर में खाली वक्त कैसे काटे इसके लिए स्टार  अपने शौक को पूरा कर अपना खाली बस काट रहे हैं।

हाल ही में , बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।  इस वीडियो में जान्हवी (Janhvi ) पेंटिंग करती हुई नज़र आ रही हैं। जिसमे उनका एक नया टैलेंट उनके फैंस के सामने आ रहा है। उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भीं कर रहे हैं।

पेंटिंग का टैलेंट तो सलमान खान में भी बहुत है।  शूटिंग नहीं हो रही है और घर में बंद सलमान जो है पेंटिंग बना रहे हैं आजकल। 

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी अपना खाली पर पेंटिंग बनाकर ही गुजार रही है। घर में बंद ताहिरा ने बहुत खूबसूरत पेंटिंग बनाई है उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

बॉलीवुड की एक और अदाकारा सामने ला रही हैं और वो है इशिता दत्ता (Ishita Dutta) , जो एक दुकान से पेंटिंग का जरुरी सामान ख़रीदते हुए नज़र आयीं।

 

पेंटिंग के साथ साथ  वह कुकिंग का शौक भी पूरा कर रही है।

वही उनके हस्बैंड वत्सल सेठ अपनी फेवरेट इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं।

दूसरी और कैटरीना कैफ अपना गिटार बजाने का शौक पूरा करती हुई नजर आई। कैटरीना भी घर से बाहर नहीं निकल पा रही लिहाजा उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गिटार बजा रही है

इसी बीच बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने फ्री टाइम में किताब पढ़ते नज़र आ रहे हैं।

किताबो की बात करें तो इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा( Sका नाम भी शामिल हैं।  वो भी अपने घर में रहकर किताब पढ़ना पसंद कर रहे हैं।

वरुण धवन (Varun Dhwan) अपनी कुकिंग का टैलेंट सामने ला रहे हैं। जिसमे वो अंडा बनते हुए नज़र आ रहे है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।  हाल ही में वरुण (Varun) ने अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग को पूरा भी किया है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...