Home / पोस्टमार्टम / कोरोना वायरस के कारण अब तक 245 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए आज रद्द की 90 गाड़ियां

कोरोना वायरस के कारण अब तक 245 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए आज रद्द की 90 गाड़ियां

देश में कोरोना वायरस के लगभग 225 मामले सामने आ चुके हैं। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी दिख रहा है। वायरस की दहशत के बीच लोग घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। लगातार कम हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन कैंसिल कर रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे के द्वारा आज भी 31 मार्च तक के लिए 90 के ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 245 ट्रेनें रद्द की है। रेलवे के अलावा कई उड़ाने भई रद्द कर दी गई हैं। डीजीसीए ने कुछ समय के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी लगा दी है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...