Home / संसार / कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में रिहा किये जाएंगे 375 कैदी

कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में रिहा किये जाएंगे 375 कैदी

वाशिंगटन :अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज 375 कैदी जेल से रिहा किये जाएंगे।
इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने शुक्रवार को संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा, “आज दिन की समाप्ति तक हम 200 से 375 कैदियों को रिहा करने जा रहे हैं।”

इससे पहले अहिंसक वारदाताओं में एक वर्ष से कम की सजा पाये 200 कैदियों को बुधवार को रिहा किया गया था।
श्री बिल ने कहा कि इसके साथ ही पेरोल का उल्लंघन करने वाले सात सौ कैदियों को रिहा की सिफारिश सप्ताह के शुरू में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 ने न्यूयॉर्क शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक यहां 281 लोग की इसके कारण जान जा चुकी है तथा 21873 लोग इससे प्रभावित हैं।

Check Also

प्रथम पूज्य गणपति की जन्म तिथि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को आज

Acharya Amitabh ji Maharaj  परम पूज्य संत आचार्य श्री अमिताभ जी महाराज भाद्र शुक्ल पक्ष ...