Home / सिनेमा / कोरोना वायरस के चलते 19 से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी शो की शूटिंग पर लगी रोक

कोरोना वायरस के चलते 19 से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी शो की शूटिंग पर लगी रोक

कोरोना वायरस देशभर में फैला है और साथ ही फैला है इसका खतरा। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक अभी तक भारत में कोरोना वायरस से 107 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लाखों की तादाद में लोगों को कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए जा चुके हैं। ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है।

इसी के चलते इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स, असोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉई और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर ने एक बैठक की, जिसमें सभी ने यह तय किया है कि फिल्म और टीवी शो की शूटिंग 19 मार्च से 31 मार्च तक रोक दी जाए। यह निर्णय उन्होंने कोरोना वायरस के चलते लिया है।

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों के 31 मार्च तक बंद रहने का एलान कर चुके हैं। वहीं, इरफान खान-करीना कपूर की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ दिल्ली में दोबारा रिलीज की जाएगी।

 

अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन समेत कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज टाल दी गई है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी। सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पहले से ही कैंसिल है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’, जो कि 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, इसकी रिलीज को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ये सभी फिल्में कब रिलीज होंगी।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...