कोरोना वायरस देशभर में फैला है और साथ ही फैला है इसका खतरा। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक अभी तक भारत में कोरोना वायरस से 107 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लाखों की तादाद में लोगों को कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए जा चुके हैं। ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है।
इसी के चलते इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स, असोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉई और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर ने एक बैठक की, जिसमें सभी ने यह तय किया है कि फिल्म और टीवी शो की शूटिंग 19 मार्च से 31 मार्च तक रोक दी जाए। यह निर्णय उन्होंने कोरोना वायरस के चलते लिया है।
Film bodies,including Indian Motion Pictures Producers' Association,Federation of Western India Cine Employees and Indian Film&Television Directors' Association,in a meeting today decided to halt shooting of entertainment products from 19 March to 31 March,in view of #CoronaVirus
— ANI (@ANI) March 15, 2020
आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों के 31 मार्च तक बंद रहने का एलान कर चुके हैं। वहीं, इरफान खान-करीना कपूर की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ दिल्ली में दोबारा रिलीज की जाएगी।
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन समेत कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज टाल दी गई है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी। सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पहले से ही कैंसिल है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’, जो कि 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, इसकी रिलीज को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ये सभी फिल्में कब रिलीज होंगी।