Home / सिनेमा / कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने वालों पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, कहा- ये बहुत ही शर्मनाक है…

कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने वालों पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, कहा- ये बहुत ही शर्मनाक है…

सोनू निगम इन दिनों दुबई में परिवार के साथ हैं। सोनू कोरोना वायरस को लेकर फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरोना वायरस को लेकर बात की है। इसके साथ ही सोनू निगम ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने वाले लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

सोनू ने कहा, ’21 दिन के लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर सोनू निगम ने कहा, ये बहुत ही अच्छा मूव है और हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है। मुझे लगता है कि इससे लोगों को समझना होगा कि ये कितना सीरियस मैटर है। मुझे मेरे पापा ने बताया कि लोग अब भी मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं। दुकानें अब भी खुली हैं। ये बहुत ही शर्मनाक है, हमें इटली से सबक लेना चाहिए।’

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया था कि वह 5 मार्च तक हिमालय में थे और फिर मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम स्थगित होने की वजह से वह 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने चले गए।

सोनू ने कहा था, ‘जब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, मुझे इंतजार करना होगा। मैं एकांतवास में नहीं फंसना चाहता और पहले से बोझ तले दबे अधिकारियों पर बोझ नहीं डालना चाहता।’

 

सोनू ने कहा था, ‘हम घर में ही रह रहे हैं, निवान (सोनू का बेटा) दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है, इसलिए हमारे पास घर के अंदर बहुत कुछ करने के लिए है। आप तब तक बाहर न जाएं जब तक अति आवश्यक न हो।’

Check Also

KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at Apsaras Arts, Singapore

Shri Saikat Kumar Basu:-Cultural Artist, Iconic Soumee De’s MA KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at ...