Home / पोस्टमार्टम / कोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार हुई सख्त

कोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार हुई सख्त

मुंबई :  कोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सख्त हो गई है. राज्य की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एक अधिकारी के अनुसार पुलिस ने फर्जी खबरें और अन्य सामग्री प्रसारित करने वालों की पहचान करने के लिए ऑनलाइन निगरानी बढ़ा दी है. कुछ दिनों में सोशल मीडिया साइट पर कोरोना वायरस को लेकर गलत और असत्यापित खबरें फैलाने के कई मामले सामने आए हैं.

जिसके बाद साइबर पुलिस ने यह कदम उठाया, उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट आम जनता में तनाव और भय उत्पन्न कर सकते हैं. इस बीच, पुलिस ने सभी सामाचार चैनलों, समाचार पत्रों और वेब पोर्टल से कोरोना वायरस से संबंधित खबरें प्रसारित-प्रकाशित करने से पहले उसकी पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से करने की अपील की है. अधिकारी ने बताया कि लोग फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों या डब्लूडब्लूडब्लू.साइबरक्राइम.जीओवी.इन.पर शिकायत कर सकते हैं.

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...