Home / संसार / कोरोना वायरस: चीन में पहली बार एक भी घरेलू मामला नहीं हुआ दर्ज

कोरोना वायरस: चीन में पहली बार एक भी घरेलू मामला नहीं हुआ दर्ज

बीजिंग : चीन में गुरुवार को ऐसा पहली बार हुआ कि एक भी घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (नेशनल हेल्थ कमीशन) की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को ऐसा पहली बार हुआ कि जब एक भी घरेलू मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि 34 नए मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन इसमें वो लोग शामिल हैं जो विदेश से आए हैं।

उल्लेखनीय है कि वुहान शहर जहां से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी, वहां बुधवार को एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।जो 34 नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से 21 मामले बीजिंग, 9 मामले ग्वांगडोंग, दो मामले शंघाई, एक हिलोंगजियांग और एक झिजियांग प्रांत में दर्ज किया गया है।

चीन में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 80,928 हो गई है। इनमें से 3,245 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70,420 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। साथ ही 7263 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से इस घातक कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह दुनिया भर के कई प्रमुख देशों में फैल चुका है। कई देशों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं।

Check Also

“बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

Hindus Genocide in Bangladesh is Deplorable By : PARTHA ROY Place: New Delhi & Kolkata ...