चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। भारत, इटली, ईरान समेत दुनिया के कई देश हैं, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है। हालांकि, खौफ के बीच बॉलीवुड थोड़ा एक्टिव भी हुआ है।
बॉलीवुड ने कोरोना वायरस से संबंधित नाम आने वाली फिल्म के लिए रजिस्टर करा लिया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इरोस इंटरनेशनल ने ‘कोरोना प्यार है’ नाम फिल्म के लिए रजिस्टर कराया है। यह नाम कहो न प्यार है की तरह लगता है।
रिपोर्ट में इरोस इंटरनेशनल की कृषिका लुल्ला के हवाले से कहा गया है कि वर्तमान समय में फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।’
भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद के एक सूत्र ने बताया है कि इरोस इंटरनेशनल ने कोरोना प्यार है को पिछले सप्ताह अपनी फिल्म के नाम के रूप में पंजीकृत किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य फिल्म संगठन, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी पुष्टि की है कि कई फिल्म निर्माताओं कोरोना से संबंधित नाम अपनी फिल्म के लिए रजिस्टर करवाए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है। इस संक्रमण से अब तक पूरी दुनिया में छह हजार से भी ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। भारत में अब तक 107 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, दो लोगों की इससे मौत भी हुई है।