Home / संस्कार / कोरोना वायरस: भारत ने तुर्की समेत 33 देशों के यात्रियों की एंट्री पर लगाया बैन

कोरोना वायरस: भारत ने तुर्की समेत 33 देशों के यात्रियों की एंट्री पर लगाया बैन

दुनियाभर में कोरोना वायरस के हजारों मामले अब तक सामने आने के बाद भारत सरकार ने कोरोना के इन्फैक्टेड लोगों को रोकने के प्रयास के तहत 22 यूरोपीय देश और तुर्की से आ रहे हवाई यात्रियों की एंट्री सोमवार को बैन लगाने का ऐलान किया है।

जिन देशों के हवाई यात्रियों की भारत में एंट्री बैन की गई हैं, उनमें- यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन के सदस्य- आइसलैंड, नॉर्वे एंड स्वीस कन्फेडरेशन- यूनाईटेड किंगडम और तुर्की शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा- ऐहतियाती उपाय के तौर पर ट्रैवल एडवाइजरी को कड़ी कर दी गई है। इन देशों के यात्रियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध बुधवार यानि 18 मार्च की शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा।

Check Also

कालिंदीपुरम के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कालिंदीपुरम में मंदिर में की गई देव आह्वान पूजा प्रयागराज। कालिंदीपुरम के गोकुल सेक्टर प्रधानमंत्री ...