कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में दहशत का माहौल है। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, मॉल के साथ सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है और अब एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के काम पर रोक लगाने के फैसला किया है। एकता ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। कोरोना वायरस के डर से एकता कपूर को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर, ALT बालाजी का काम बंद करना पड़ रहा है।
एकता ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हमारे यहां काम करने वालों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर, ALT बालाजी में सभी काम को रोका जा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए हम सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं।
Amongst many 1st times,we have shut office for d 1st time (teams worked during d floods,terror attacks,bank holidays)! But today is not abt spirit but safety!Even temples churches gurudwaras n mosques r on a break!All we have is prayers humanity n each other!Stay safe team BALAJI pic.twitter.com/7cr7QenUWE
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) March 17, 2020
एकता कपूर ने दूसरों को भी इस वायरस से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनके कहा कि हम सभी साथ हैं और बहुत जल्द ही इस तकलीफ से उबर जाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देकर बताया था कि उन्होंने अभी प्रोडक्शन हाउस के सभी कामों को बंद कर दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हो रहा है। कई राज्यों में सिनेमाघरों को 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में 13 मार्च को रिलीज इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को भी दोबारा रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार की फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दी गई। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी रोक दी गई है।