हांगकांग : कोरोना वायरस से पीड़ित पहले कुत्ते की बीमारी की चपेट में जान चली गई है। हांगकांग के कुत्ते की मौत तब हुई है,जब कुत्ते को वायरस से मुक्त घोषित कर दिया था और वह अपने घर लौट गया था। 17 साल के पोमेरैनियन नस्ल के कुत्ते की मालकिन भी कोविड-19 के संपर्क में आया था। कुत्ते को सरकार ने पृथक केंद्र में रखा था, लेकिन सप्ताहांत के बाद वह घर लौट आया था।
खबर के मुताबिक, हांगकांग कृषि, मतस्यपालन और संरक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘विभाग को कुत्ते के मालिक से पता चला कि उसकी 16 मार्च को मौत हो गई। मालिकन ने कहा कि वह मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाह रही थीं।’ कुत्ता पिछले महीने पॉजिटिव पाया गया था। लेकिन इसी महीने जब 12 और 13 मार्च को उसका टेस्ट किया गया था तो नतीजा निगेटिव आया जिसके बाद उस घर जाने की इजाजत दे दी गई। कुत्ते की मालकिन व्यवसायी वोने चाउ हाउ यी फरवरी के अंत में कोरोना संक्रमित हो गई थी और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनकी सेहत में सुधार होने के बाद 8 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बाद में जांच में पता चला कि चाउ और कुत्ते में जो वायरस मिला है उसकी जीन एक जैसे ही हैं।