Home / संसार / कोरोना से पर्यटन को 1 ट्रिलियन का नुक्सान

कोरोना से पर्यटन को 1 ट्रिलियन का नुक्सान

इस्तांबुल :  ग्लोबल टूरिज्म फोरम (जीटीएफ) के प्रबंध निदेशक बुलुत बस्क्य के अनुसार कोरोनो वायरस के प्रकोप से दुनिया भर में पर्यटन उद्योग को 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर का राजस्व खोना पड़ सकता है और दुनिया भर में लगभग 50 मिलियन नौकरियों में कटौती भी हो सकती है। जीटीएफ के प्रबंध निदेशक बुलुत बस्क्य ने कहा कि वैश्विक पर्यटन बाजार का औसत सालाना 1.7 ट्रिलियन यूएस डॉलर का राजस्व है और प्रकोप के कारण आर्थिक नुकसान पहले ही 600 मिलियन डॉलर तक पहुंच चूका है। “हम मानते हैं कि नुकसान साल के अंत तक कम से कम 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच जाएगा।”

उन्होंने कहा कि कुल आर्थिक नुकसान 5 ट्रिलियन तक हो सकता है। “पर्यटन कम से कम 60 क्षेत्रों को प्रभावित करता है। भले ही कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण कर लिया जाता है फिर भी, पर्यटन की वसूली आसान नहीं होगी।”
बुलुत बस्क्य ने कहा कि इस क्षेत्र में वायरस का प्रभाव हर दिन बढ़ रहा है क्योंकि पर्यटन के क्षेत्र में लगभग 70% गतिविधियां वायरस के तेजी से फैलने और मुक्त आवाजाही पर सरकारों के कड़े प्रतिबंधों के कारण रुकी हुई हैं। उद्योग कंसल्टेंसी टूरिज्म इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के इस साल कम से कम 10.5% गिरने की उम्मीद है।

बड़े पैमाने पर यात्रा प्रतिबंधों सहित अत्यधिक संक्रामक श्वसन बीमारी के दुनिया भर में प्रभाव ने एक गंभीर वैश्विक मंदी की संभावनाएं बढ़ा दी हैं। बुलुत बस्क्य ने यह भी कहा कि दुनिया भर की एयरलाइनों ने गंभीर वित्तीय संकट से निपटना शुरू कर दिया है एयरलाइनों ने अपने नकदी संकट को हल करने की कोशिश करते हैं और पहले से घोषित सौदों और निवेशों को रद्द कर देते हैं।

Check Also

प्रथम पूज्य गणपति की जन्म तिथि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को आज

Acharya Amitabh ji Maharaj  परम पूज्य संत आचार्य श्री अमिताभ जी महाराज भाद्र शुक्ल पक्ष ...