Home / पोस्टमार्टम / कोरोना से लड़ने के लिए लालू के लाल ने निकाला त्रेता युग का तरीका, लोगों को भी दे रहे सलाह

कोरोना से लड़ने के लिए लालू के लाल ने निकाला त्रेता युग का तरीका, लोगों को भी दे रहे सलाह

पटना। महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना ने अपनी जद में दुनिया के 196 देशों को ले लिया है। 33 हजार से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी से अबतक हो चुकी है। जिस तरीके से ये फैल रहा है उससे आशंका है कि लाखों लोगों की मौत हो सकती है। इससे बचाव के लिए अबतक कोई दवा नहीं बनी है। ऐसे में दुनिया भर के लोग आशा भरी निगाहों से इसके एंटीडोर की खोज के लिए वैज्ञानिकों की और टकटकी लगा रखी है। दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने इससे लड़ने के लिए त्रेता और द्वापर युग का तोड़ निकाला है।

त्रेता और द्वापर में महामारी आई तो हवन से हुआ खत्म
तेज प्रताप यादव का कहना है कि कोरोना त्रेता और द्वापर में अपनाए गए तरीकों से जरूर हारेगा। तेज इन दिनों चैत्र नवरात्रि का अनुष्ठान कर रहे हैं। पूजा के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि जब-जब धरती पर ऐसी त्रासदी या महामारी आई है, हवन-पूजन और माता की अराधना करके ही हमें इससे छुटकारा मिला है।

उन्होंने त्रेता और द्वापर युग का उदाहरण दिया और कहा कि आदी काल में जब विज्ञान का नामोनिशान नहीं था तब महामारी से लड़ने के लिए साधू-संत कुछ इसी तरह के हवन-पूजन और यज्ञ किया करते थे। पौराणिक किताबों में भी इसका वर्णन है और जब भगवान राम तथा कृष्ण ने भी इसे स्वीकार किया तो हमें इसे स्वीकार करने में क्या दिक्कत है। हवन से वातावरण की शुद्ध भी होती है।

लोगों से अपील घर में ही रहें
चैत्र नवरात्रि में लीन तेजप्रताप यादव ने मां दुर्गा से लोगों के स्वास्थ्य क कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। तेजप्रताप ने लोगों से स्वस्थ रहने और घरों में रहने का आग्रह किया और उनसे नवरात्र के मौके पर मां शेरावाली की अराधना करने को कहा है। बता दें कि इससे इतर तेज प्रताप बिहार से बाहर फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए लगातार सक्रिय है। वो दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से वहां फंसे बिहारियों की सुख-सुविधा के लिए बात कर रहे हैं।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...