तेजी से पैर पसार रहे कोरोना का संक्रमण दुनिया के 118 देशों में फैल चुका है। वैश्विक संकट के बीच पांच देशों ने अपने यहां शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं। साथ ही सभी बड़े आयोजन रद्द करने का ऐलान किया है। फ्रांस, पुर्तगाल, बेल्जियम, आयरलैंड, पाकिस्तान, माल्टा और लग्जमबर्ग में एहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले सप्ताह से स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रैच, स्कूल और विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
वहीं, पुर्तगाल ने सभी नाइट क्लब बंद कर दिए हैं। साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। स्पेन ने एहतियात बरतते हुए अपने कई शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया है। बार्सिलोना के आसपास सड़क निजी वाहनों से चलने पर भी रोक लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ऐसे तमाम गैर जरूरी आयोजनों पर सोमवार से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है जिनमें पांच सौ या उससे अधिक लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकेंगे। वहीं पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई है।
इटली में एक दिन में कोरोना वायरस से 250 मौतें
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है।