मुंबई : कोविड-19 के कहर से भारत की 50 फीसदी से अधिक कंपनियों को लगता है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से कारोबार प्रभावित हुआ है। उनका कहना है कि इसके कारण परिचालन प्रभावित होगा और करीब 80 प्रतिशत के नकदी प्रवाह में कमी आई है। उद्योग संगठन फिक्की के एक सर्वेक्षण के अनुसार इस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां पेश की हैं और इससे मांग तथा आपूर्ति दोनों बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि भारत पहले ही वृद्धि दर में कमी का सामना कर रहा है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 4.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो छह साल में सबसे कम थी। फिक्की ने कहा, ‘53 प्रतिशत भारतीय कंपनियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कारोबार प्रभावित हुआ है।’ सर्वेक्षण के मुताबिक महामारी के चलते लगभग 80 प्रतिशत प्रतिभागियों ने नकदी प्रवाह में कमी की बात कही।