खण्डवा : कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवा जिले में प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के साथ साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे, अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संजय दादु, आयुक्त नगर निगम हिमांशु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस.
चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आर.एम.ओ. डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला एपिडिययोलॉजिस्ट आई.डी.एस.पी. डॉ. योगेश शर्मा को शामिल किया गया है। इस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, रेल्वे के सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. सुमन, एआरटीओ जगदीश बिल्लौरे व पीआरओ बृजेन्द्र शर्मा को भी शामिल किया गया है। यह समिति कोविड-19 की जिले में स्थिति की नियमित समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि समिति की बैठक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे एवं रात्रि 7 बजे होगी।