Home / सिनेमा / क्या बेबी प्लानिंग के लिए तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, जानें क्या दिया जवाब

क्या बेबी प्लानिंग के लिए तैयार हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, जानें क्या दिया जवाब

इंटरव्यू के दौरान फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक प्रियंका से जब इंटरव्यू के दौरान फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं अपने कमिटमेंट्स में काफी बिजी हूं। हालांकि फैमिली होना भी काफी जरूरी है। वैसे भी जब भगवान चाहेंगे, सही समय आएगा तो चीजें अपने आप हो जाएंगी।’

निक जोनस को अपने पिता का दूसरा वर्जन मानती हैं प्रियंका…

कुछ दिनों पहले प्रियंका ने पॉडकास्ट InCharge with DVF में अपनी लव लाइफ के बारे में कई बातें शेयर कीं। प्रियंका का कहना है कि उन्होंने निक के साथ तीन साल तक बात की थी, फिर इसके बाद दोनों डेट पर गए थे। डेट पर जाने के दो महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी।

प्रियंका ने बताया था कि पति यानी निक जोनस में उन्हें अपने पिता की छवि दिखती है। उनका कहा था, ‘निक अपने को काफी मजबूत पाते हैं जब वे मुझे हिम्मत से भरा देखते हैं। लोग कहते हैं कि अगर आप अपने पिता से ज्यादा करीब हैं तो अपने पिता की तरह ही लड़के से शादी करती हैं। निक बहुत ही विचारवान और सहज दिल के है। मुझे हमेशा महसूस होता है कि मैंने अपने पिता के ही दूसरे वर्जन से शादी कर ली है।’

कोरोना वायरस के बीच ऐसे साथ में समय बिता रहे हैं प्रियंका-निक…

प्रियंका और निक इन दिनों कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों इस दौरान की फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...