Home / सिनेमा / क्वारंटाइन होकर असिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने बनाई रोटी तो यूजर्स बोले- चुडैल जैसी नाखून के साथ कैसे बना रही हो

क्वारंटाइन होकर असिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने बनाई रोटी तो यूजर्स बोले- चुडैल जैसी नाखून के साथ कैसे बना रही हो

देशभर में चल रहे लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं और इस बीच अपना पसंदीदा काम कर समय बिता रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड सितारे खुद को बॉलीवुड को क्वारंटाइन करके अपने परिवारों का काम में हाथ बंटा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 13 की फेम कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना रोटी बनाते हुए नजर आईं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वीडियो को पसंद करते हुए उन्हें लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिमांशी किचन में रोटी बनाते हुए कितनी खुश नजर आ रही हैं और बिलकुल परफेक्ट तरीके से रोटी बना रही हैं। इस वीडियो में हिमांशी बिना मेकअप के नजर आ रहीं हैं , हिमांशी जब बिग बॉस के घर में थीं तो हिमांशी को नो मेकअप लुक में कम ही बार देखा गया था। वीडियो के साथ हिमांशी के घर में एक अंग्रेजी गाना भी पीछे बज रहा है , जिसे हिमांशी खुद भी गुनगुना रहीं हैं। हिमांशी के इस प्यारे अंदाज़ को उनके फैंस भी बहुत पसंद कर रहें हैं।

हिमांशी के इस वीडियो को एक तरफ जहां लोग पसं कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स उनसे पूछ रहे हैं  कि चुडैल जैसी नाखून के साथ वह रोटी कैसे बना रही  हैं। वहीं एक यूजर्स ने सवाल किया  है कि जब आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप इंग्लिश गाना कैसे समझ ले रही हैं।

आपको बता दें कि जब बिग बॉस शो में थी वह शो के सेकेंड रनअप रहे असिम रियाज के साथ अपने रिलेशनशीप को लेकर खबरों में छाई हुई थीं। इनता ही नहीं जब शो खत्म हुआ तो इन दोनों का एक प्यारा सा म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...