स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में सभी को अपनी चुलबुली अदाओं से हंसाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करने का बड़ा मौका मिला है.
रोहित शेट्टी की फिल्म में तेजस्वी प्रकाश
इस गुडन्यूज को तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टा पर शेयर किया है. तेजस्वी ने लिखा- प्राउड और लकी हूं कि रोहित शेट्टी सर मेरे मेंटर बने. ये और भी बेहतर तब हुआ जब मुझे रोहित शेट्टी की पहली मराठी फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने का मौका मिला. स्कूल कॉलेज अनी लाइफ, इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. विहान सूर्यवंशी ने मूवी को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी.
इस पोस्ट के साथ तेजस्वी प्रकाश ने मूवी से जुड़े एक सीन की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्टर में तेजस्वी अपने को-स्टार का हाथ पकड़े दिख रही हैं. तेजस्वी ने जैसे ही बताया कि वे रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बता दें, तेजस्वी प्रकाश टीवी की बड़ी स्टार हैं. वे संस्कार, स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला बदलते रिश्तों, कर्ण संगिनी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 2612 से की थी. इन दिनों तेजस्वी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट परफॉर्म कर दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. तेजस्वी का यह पहला फिल्मी प्रोजेक्ट है. देखना होगा उनका फिल्मी करियर कितना सफल होता है.