Home / स्पॉट लाइट / खत्म नहीं हो रहा कनिका कपूर के शरीर से कोरोना का संक्रमण, फिर पाई गईं कोविड-19 पॉजिटिव

खत्म नहीं हो रहा कनिका कपूर के शरीर से कोरोना का संक्रमण, फिर पाई गईं कोविड-19 पॉजिटिव

अस्पताल में उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। सोमवार को कनिका कपूर का फिर से कोविड 19 का टेस्ट किया गया, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ऐसे में कनिका के फैंस की उनके लिए चिंता बढ़ गई है। गायिका कनिका कपूर ने बीते शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर खुद के कोरोना संक्रमित होने का खुलासा किया था।

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...