सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक पिकअप हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे के दौरान पिकअप में दो ही युवक सवार से थे। इस दौरान पिकअप 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के शिलाई उपमण्डल के बड़ालाणी संपर्क मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पिकअप चालक ने बड़ालाणी संपर्क मार्ग पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।
इस हादसे के समय गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक अस्पताल शिलाई पहुँचाया गया, यहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चालक सुनील कुमार पुत्र जालम सिंह निवासी पंडोग तथा प्रदीप पुत्र गीता राम निवासी द्राबिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा।