सासनी : गांव रूहल में एक षराबी युवक से खेत में जाने पर मना करना ग्रामीण का महंगा पड गया। षराबी युवक और उसके साथियों ने ग्रामीण पर पथराव कर उसे और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। जिसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी है। प्रेशित तहरीर में गांव रूहल निवासी गजेन्द्र पुत्र पूरन सिंह ने कहा है कि गांव में ही उसके घर के निकट खेत है। जहां नामजद षराब पीकर खेत में खडी फसल को लेटकर तोड रहा था।
जिससे उसकी गेहूं की काफी फसल टूट गई, नामजद से मना करने पर उसके सहयोग भी आ गये। और गाली गलौज करने लगे। तभी दोनों ओर से कहासुनी बढ गई। नामजद और उसके साथियों ने गजेन्द्र के घर पर पथराव कर दिया। जिससे गजेन्द्र की पत्नी सरोज और गजेन्द्र घायल हो गये। घर में मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गये।
जिन्हें देखकर नामजद भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। वहीं गजेन्द्र की पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर किया गया है। पुलिस तहरीर के अधार पर मामले की जांच कर रही है।