भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को हाल ही में बिग बॉस 13 में देखा गया था। खेसारी, भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा स्टार हैं। बिहार के छपरा में जन्मे खेसारी लाल यादव की तबाड़तोड़ फैन फॉलोइंग है। फैन्स इनकी एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं। इन्हें देखने के लिए लाखों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो जाती है। बीते जनवरी में उत्तर प्रदेश में हुए देवरिया महोत्सव के दौरान लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मच गई और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा था।
कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव की भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी इनके साथ काम करने के लिए तैयार रहते हैं। खेसारी लाल यादव की कोई भी फिल्म आए, बॉक्स ऑफिस पर उसका हिट होना तय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी लाल यादव एक फिल्म के करीब 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वहीं, अगर स्टेज शो की बात करें तो खेसारी इसके लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर द्वारा ली जाने वाली यह सबसे ज्यादा फीस है। आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव एक्शन फिल्मों के साथ रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। खेसारी लाल यादव एक सिंगर भी हैं।