शिवा राणा एक इनफ्लुएंसर, एक मॉडल और एक एक्टर है। इन्होंने 2018 में ऑल्ट बालाजी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में गंदी बात 3 में काम किया है। यह शो 18+ शो है जो कि दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है।
एएलटी बालाजी के इस शो के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं और इन चारों सीजन में ही सेक्स का तड़का भरपूर मात्रा में है। इस शो के सीजन 3 के एपिसोड 2 में शिवा ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया था और यह एपिसोड काफी पसंद करा गया।
शिवा राणा अब 42 वर्ष की हो चुकी है और इंस्टाग्राम पर इनके छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके लिए यह आए दिन अपनी हॉट फोटोस शेयर करती रहती है जो कि इनके फैंस को काफी पसंद आती है।
होली के त्योहार के समय भी इन्होंने अपने फॉलोवर्स के लिए और अपनी होली मनाते हुए तस्वीर शेयर करें। इन तस्वीरों में उन्होंने सफेद रंग की शर्ट के साथ नीले रंग का शॉर्ट पहन रखा था। इन तस्वीरों में वह काफी सेक्सी नजर आ रही है और उनके गोरे बदन पर लगा होली का रंग उन्हें काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। पुराने फिल्मों में भी काफी अभिनय किया है।इन्होंने साउथ की पोखरी, देवुडु चेसिना बॉलीवुड की अर्जुन देवा करार जैसी कई फिल्मों में अपनी प्रस्तुति दी है लेकिन कुछ फिल्मों का गलत चुनाव करने के कारण उनका करियर ऊंचाई या नहीं भर सका।