Home / सिनेमा / ‘गजनी 2’ लेकर आ रहे हैं आमिर खान! मेकर्स ने ट्वीट कर किया इशारा

‘गजनी 2’ लेकर आ रहे हैं आमिर खान! मेकर्स ने ट्वीट कर किया इशारा

साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। इस बात की जानकारी रिलायंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्वीट से हुआ है। इस ट्वीट के बाद ही फिल्म के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है।

मेकर्स ने इस पोस्ट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा ‘ये पोस्ट वैसे तो गजनी को लेकर था लेकिन अब भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब गजनी 2 के लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि विक्रम वेधा रीमेक का नाम गजिनी 2 हो सकता है। गौरतलब है कि गजिनी एक रिवेंज ड्रामा थी और विक्रम वेधा का प्लॉट भी शानदार है और उसी दिशा में है। ऐसे में फिल्म का नाम गजिनी 2 रखना परफेक्ट आईडिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान की गजनी एक रिवेंज ड्रामा थी और जब यह रिलीज हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म में आमिर खान ने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था जो हर कुछ समय के बाद बातें भूल जाता था। अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए वो क्या क्या तरीके आजमाता है। ये सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया। इतना ही फिल्म में आमिर खान का शानदार ट्रांफर्मेंशन देखा गया था। उनकी बॉडी और एक्शन ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए बेहद ही खास बना दिया था। इस फिल्म से जिया खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस असिन भी रही हैं।

 

अब आमिर खान  की वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल के अंत में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। ये हॉलीवुड फिल्म ‘फारेस्ट गंप’ की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आने जा रही हैं जबकि अद्वैत चन्दन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...