Home / पोस्टमार्टम / गहलोत ने सिंधिया पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ किया विश्वसघात

गहलोत ने सिंधिया पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ किया विश्वसघात

नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है।

गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय संकट के समय भाजपा के साथ हाथ मिलाना एक नेता की खुद की राजनीतिक आकांक्षा को दिखाता है। खासतौर पर उस समय जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थाओं, सामाजिक तानेबाने और न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘सिंधिया ने जनता के विश्वास और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे लोग यह साबित करते हैं कि वे सत्ता के बगैर नहीं रह सकते। वो जितना जल्दी छोड़ दें बेहतर है।” कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज मिली “सच्ची आजादी” की बहुत-बहुत बधाई। आज अंचल के उन सभी कांग्रेसजनों के लिए “मुक्ति का पर्व” है, जिनके अधिकारों को अब तक “महल” और उसके चाटुकारों के निजी स्वार्थों की बलि चढ़ाया जा रहा था।’

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...