गुरुग्राम। जिले में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (एनआईवी) से आई रिपोर्ट के मुताबिक दो और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना पीड़ितों में से एक सेक्टर 83 स्थित एमआर पालम गार्डन व एक पालम विहार निवासी है। पालम विहार निवासी कोरोना पीड़ित युवक के बेटे और बेटी पहले से ही कोरोना पीड़ित हैं। अब युवक व उसकी सास में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन के देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक जिले से 232 मरीजों से सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 182 मरीजों की अंतिम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें अब तक 10 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि 172 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त पाए गए हैं।
पालम विहार से सामने आए हैं चार मरीज
कोरोना वायरस पीड़ितों में सबसे ज्यादा 4 मरीज पालम विहार निवासी हैं, जबकि 2 मरीज निर्वाणा कंट्री व 2 मरीज सेक्टर 9-ए के निवासी हैं। वहीं एक मरीज सुशांत लोक व एक मरीज सेक्टर-83 स्थित एमआर पालम गार्डन सोसायटी निवासी है। कोरोना पीड़ितों में सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल के दो चिकित्सक भी शामिल हैं।
ब्रिटेन से लौटी थी युवती
उल्लेखनीय है कि पालम विहार निवासी 22 वर्षीय युवती ब्रिटेन की यात्रा पर गई थी और वहां से लौटने के बाद उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए थे। जांच के बाद यूपी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं बाद में युवती का भाई भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। अब युवती के पिता व उसकी नानी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।