मुंबई.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों लॉकडाउन के बीच घर में झाड़ू-पोछा करके टाइम पास कर रही हैं। दरअसल, इन दिनों देशभर में 21 दिनों के लिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इससे आम लोगों समेत घरों में स्टार्स तक बोर हो रहे हैं। ऐसे में रश्मि देसाई का सोशल मीडिया पर घर की सफाई करते एक वीडियो वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस को घर में झाड़ू पोछा करते लोग उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस में तो कुछ काम किया नहीं अच्छा है अपने घर में तो कम से कम काम कर रहे हो।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेकअप करके घर में झाड़ू कौन लगाता है।’ तीसरे ने लिखा, ‘कोई काम नहीं मिला तो काम वाली बाई बन गई हो ऐसी लड़की, बैड, टॉयलेट और बर्तन भी करना और फिर अपने आपको सेफ कर लेना।’
वहीं, एक ने तो उनके कपड़े को लेकर कमेंट किया। उसने लिखा, ‘व्हाइट कपड़े पहनकर कौन सफाई करता है।’ वीडियो में रश्मि ने व्हाइट कलर का कुर्ता और साथ में जींस पहनी हुई है।
इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो घर में साफ-सफाई, बर्तन धोने से प्याज काटने तक का काम कर रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला को घर के सारे काम करता देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें अपनी प्रेरणा बता रहे हैं।
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं। इसके बाद उनके हाथ कई प्रोजेक्ट्स भी हाथ लग चुके हैं। वहीं, रश्मि की बात करें तो वो बिग बॉस के टॉप 5 में थीं।
रश्मि को बिग बॉस के बाद एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 4’ में काम करने का ऑफर मिला। हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है।
सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस के अलावा टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में काम कर चुके हैं। दोनों बिग बॉस मे अपनी लड़ाइयों के चलते सुर्खियों में रहते थे, लेकिन फैंस दोनों को साथ में रोमांस करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं।