एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आजकल सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आ रही हैं। इसमें वह गुनीत सिक्का का किरदार निभा रही हैं। बेहतरीन एक्टिंग कर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता के साथ सेट पर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था। दरअसल, शूटिंग के दौरान उनका हाथ जल गया था, जिसके बाद फैन्स काफी परेशान और चिंतित हो गए थे। अब श्वेता तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैन्स को अपना जला हुआ हाथ दिखाती नजर आ रही हैं।
श्वेता तिवारी ने चिंतित फैन्स को बताया कि उन्हें काफी छोटी-सी चोट लगी थी। मतलब उनका हाथ जो जला था वह काफी कम जला था, उतना जितना कई बार रोटी सेकते हुए जल जाता है। वीडियो में श्वेता तिवारी बताती नजर आ रही हैं कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। कलाई के पास से उनका हाथ हल्का ही जला था जो दिख भी नहीं रहा है। वीडियो में आप वरुण बदोला को भी देख सकते हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि श्वेता अब पूरी तरह ठीक हैं और मोटरसाइकल चलाने के लिए तैयार हैं। श्वेता ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 24 घंटे के स्टेटस पर लगाया है।

आपको बता दें कि एक्टर फहमान खान और श्वेता तिवारी करीना कपूर-शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ का एक सीन रीक्रिएट कर रहे थे। इसमें श्वेता को अपना स्कार्फ और साड़ी जलानी थी, लेकिन उनका हाथ जल जाता है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर फहमान खान ने दी थी।
फहमान ने बताया कि वह सीरियल में ‘रणदीप’ का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में स्क्रिप्ट के मुताबिक उन्होंने गुनीत यानी श्वेता को डेट पर हुए वाक्य का सारा गुस्सा निकालने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने साड़ी और स्कार्फ जलाने की सलाह दी। जैसे ही गुनीत ने साड़ी और स्कार्फ में आग लगाई, पास के एक पर्दे ने आग पकड़ ली। इसे बुझाने के चक्कर में श्वेता का हाथ जल गया और वह घायल हो गई थीं।