Home / पोस्टमार्टम / चार राज्यों में कोरोना वायरस से 472 लोगों की मौत

चार राज्यों में कोरोना वायरस से 472 लोगों की मौत

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और इन चारों राज्यों में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 13394 लोग संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 472 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23077 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 718 हो गया है। वहीं अब तक 4749 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

Check Also

मौलश्री:  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’: भाग – छः 

प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, पेड़ पंचायत  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’ भाग ...