
अमेरिका: चीन के इस वायरस ने सबसे ज्यादा अमेरिका में तबाही मचाई है। इस देश में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, साथ ही सबसे ज्यादा मौतें भी इसी देश में हुई है। अभी तक यहां कुल 8 लाख 49 हजार लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 47 हजार 6 सौ के पार है। अभी एक इस वायरस से 84 हजार लोग ठीक हो गए हैं। देश में हालात इतने बुरे हैं कि अब शवों को रखने के लिए जगह की कमी हो गई है।