Home / संसार / चीन ने कहा 2008 की मंदी, एड्स और H1N1 के लिए जब अमेरिका की जवाबदेही नहीं तय हुई तो फिर हमसे सवाल क्यों?

चीन ने कहा 2008 की मंदी, एड्स और H1N1 के लिए जब अमेरिका की जवाबदेही नहीं तय हुई तो फिर हमसे सवाल क्यों?

वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर लगातार चीन को घेरने की अमेरिकी कोशिश के बीच बीजिंग ने करारा पलटवार किया है। वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने के लिए वाशिंगटन की एंट्री की मांग खारिज करने के बाद अब चीन ने यह सवाल किया है कि जब H1N1, एड्स और 2008 की आर्थिक मंदी के लिए अमेरिकी की जवाबदेही नहीं तय की गई तो फिर हमसे क्यों सवाल पूछा जा रहा है?

चीन के विदेश मंत्रालय ने मांगा जवाब

चाइन डेली के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सवाल किया है कि H1N1 फ्लू की उत्पत्ति साल 2009 में अमरिका से दुनिया के 215 देशों में फैली, जिसमें करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। क्या किसी ने अमेरिका से इसके लिए मुआवजे की मांग की? गेंग शुआंग ने आगे कहा कि एड्स अमेरिका से साल 1980 में पूरी दुनिया में फैला और इसके चलते भारी क्षति हुई। लेकिन क्या इसके लिए किसी ने अमेरिकी की जवाबदेही तय की?

गेंग शुआंग यहीं नहीं रुके और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफेसर किशोर महबुबानी का हवाला देते हुए कहा कि लेहमन ब्रदर्स के गिरने से 2008 में दुनिया भर में मंदी आई लेकिन किसी ने अमेरिकी को परिणाम भुगतने की बात नहीं कही थी।

दरअसल, कोरोना को लेकर अमेरिका और चीन में जोरदार जुबानी जंग चल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर चीन कोरोना वायरस फैलने के लिए जिम्मेदार है और उसे इसके फैलने के बारे में पता था  और उसने दुनिया से इसे छिपाया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। ट्रेड वॉर समेत दोनों देशों के संबंधों में पिछले कई सालों से लगातार कटुता रही है।

चीन ने कहा हम अपराधी नहीं

एक दिन पहले चीन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए एक अमेरिकी दल को वुहान में एंट्री की अनुमति दी जाए। चीन ने ट्रंप की मांग खारिज करते हुए कहा कि वह भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस का पीड़ित है, अपराधी नहीं।

अमेरिका ने जांच शुरू की है कि क्या यह घातक वायरस वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला था। ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि वायरस पूरी मानव जाति के लिए साझा दुश्मन है। उन्होंने अपने तीखे जवाब में कहा, ”यह दुनिया में कभी भी कहीं भी सामने आ सकता है। किसी भी अन्य देश की तरह चीन भी इस वायरस से प्रभावित हुआ है। अपराधी होने के बदले चीन पीड़ित है।”

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...