बीजिंग:चीन के स्वास्थ्य अधिकारीयों ने सोमवार को बताया कि देश में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 12 नए मामलों की पुष्टि हुयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने अपनी प्रतिदिन वाली रिपोर्ट में बताया कि चार मामले घरेलू रूप से संपर्क में आने के कारण हुए है जिनमे से तीन हेलुंगजांग प्रांत और एक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में सामने आया है जबकि आठ अन्य मामले बाहर से आये है।
समिति ने बताया कि रविवार को चीन में कोरोना से कोई मौत नहीं हुयी।