Home / पोस्टमार्टम / छत्तीसगढ़ के मंत्री का हास्यापद बयान, कोरोना को लेकर सख्ती ना बरते केंद्र सरकार

छत्तीसगढ़ के मंत्री का हास्यापद बयान, कोरोना को लेकर सख्ती ना बरते केंद्र सरकार

रायपुर : देशभर में महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ को लेकर जहां एक तरफ लोग घरों से निकलना बंद कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बीमारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों में ढील देने की मांग की है। इस सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को एक खुली चिट्ठी लिखी है। जिसमें लिखा है कि कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों में सख्ती नहीं अपनायी जाए।

इस चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है, जैसा कि हम कोविड-19 महामारी को हराने के लिए खुद को तैयार करते हैं, हम सभी के लिए यह महसूस करना बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत में हम प्रत्येक 10 लाख लोगों पर  सिर्फ 3 लोगों के परीक्षण किये जा रहे हैं। जबकि दक्षिण कोरिया जैसे देशों में यह संख्या हर 10 लाख लोगों पर  4000 लोगों की जांच की जा रही है।

सिंहदेव ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे चिट्ठी का हवाला देते हुए लिखा है कि इसलिए मैंने माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को लिखा है। इस पत्र में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर जारी कड़े दिशा निर्देशों को शिथिल करने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि जांच परीक्षण के मानदंडों और सुविधाओं के विस्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने जिस दक्षिण कोरिया का हवाला दिया है, वहां पर कोरोना वायरस की स्थिति बेहद गंभीर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दक्षिण कोरिया में 8236 से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हैं और 76 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके ठीक उलट, केंद्र सरकार के बेहद कड़े दिशा निर्देशों के कारण भारत में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या सिर्फ 110 है और मात्र दो लोगों की मौत हुई है।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...