Home / स्पॉट लाइट / जनता कर्फ्यू: काशी में पहली बार गंगा घाट और गलियों में भी सन्नाटा, खुद घरों से नहीं निकले लोग

जनता कर्फ्यू: काशी में पहली बार गंगा घाट और गलियों में भी सन्नाटा, खुद घरों से नहीं निकले लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह सन्नाटे में डूबा हुआ है। गंगा घाट और गलियां तक पहली बार सूने पड़े हैं। इस तरह से सन्नाटा बनारस वालों ने कभी नहीं देखा था। लोग खुद घरों में कैद हैं। चौबीसों घंटे चहल पहल वाले गोदौलिया, चौक, लंका, मैदागिन और पांडेयपुर जैसे इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। भीड़भाड़ वाली दूध और सब्जी मंडियों में न कोई बेचने वाला पहुंचा है न कोई खरीदने वाला आया है। मंदिरों के कपाट पहले से ही बंद हैं। शहर में मौजूद दर्शनार्थी और पर्यटक भी होटलों और धर्मशालाओं में कैद हैं। मंडुवाडीह और कैंट रेलवे स्टेशन के सामने की सड़कें भी सुनसान हैं। बाहर से आई ट्रेनों से जो लोग पहुंचे हैं उनके लिए बसों और आटो  का इंतजाम किया गया है, ताकि लोग अपने घरों तक पहुंच सकें। केवल जरूरी सेवाओं में लगे इक्कादुक्का लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी शहर के हृदय स्थल गौदोलिया पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

वाराणसी ने वैसे तो अभी तक कई कर्फ्यू देखे हैं लेकिन जैसा नजारा आज जनता कर्फ्यू में देखने को मिल रहा है वैसा कभी नहीं देखा था। अभी तक प्रशासनिक कारणों से लगाए गए कर्फ्यू में भी गंगा घाट और गलियों में किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं होती थी। सड़कों पर पाबंदी के कारण गंगा घाट और गलियों में लोग जमे रहते थे। दूध और सब्जी की बिक्री बेरोकटोक गलियों में होती रहती थी। लोग एक कोने से दूसरे कोने तक गलियों से होते हुए आवागमन करते रहते थे। पहली बार गंगा घाट और गलियों में ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है।

पंचक्रोशी, चंदुआ, विशेश्वरगंज, सुंदरपुर की सब्जी मंडियां विरान पड़ी हैं। होटलों ने भी मेन गेट पर जनता कर्फ्यू का बोर्ड लगा हुआ है। वरुणापार क्षेत्र का अत्यधिक व्यस्त रहने वाला पांडेपुर चौराहे पर एकदम सन्नाटा फैला हुआ है। शहर के अत्यंत व्यस्त रहने वाले गोलादीना नाथ, काशीपुरा, कबीरचौरा इलाके में सन्नाटा है। लंका पर कफन और सीढ़ी बेचने वाली दुकान खुली देख सीओ भेलूपुर ने चौकी प्रभारी संकटमोचन को फटकार लगाई और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग बंद होने से पूरी तरहशाम तक कुल 22 विमाने रहेंगी निरस्त, एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा। बीएचयू के ठीक सामने स्थित लंका चौराहा पूरी तरह खाली रहा। लोग वाट्सएप और फेसबुक के जरिये हालचाल ले रहे हैं। एक दूसरे से घरों से नहीं निकलने की अपील भी कर रहे हैं।
शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोग घरों में ही हैं। जक्खिनी तिराहा,जमुनी चौराहा,शाहंशाहपुर बाजार,भवानीपुर चट्टी आदि बाजारों में सन्नाटा है। इन बाजारों में बराबर भीड़ रहा करती थी। हाइवे से शहर

को जोड़ने वाले करौंदी लंका मार्ग पर भी सन्नाटा है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दिखाई दी और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रही है। कपसेठी बाजार, बाबतपुर चौराहे की सभी दुकानें बंद हैं। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद पैदल ही अपने घर जा रहे चार लोगों को मडुवाडीह में खड़ी पुलिस ने दूर-दूर होकर चलने की नसीहत भी दी।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...