Home / स्पॉट लाइट / जनता कर्फ्यू : ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मि‍लेंगी ये सुवि‍धाएं

जनता कर्फ्यू : ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मि‍लेंगी ये सुवि‍धाएं

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू पहल के मद्देनजर अब रेलवे ने ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया है। राजधानी में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी दर्ज़नों ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। रविवार को एक भी पैसेंजर व मेमू ट्रेन का संचालन नहीं होगा वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में शाम को चलने वाली कुछ चुनिंदा ट्रेनें ही देरी से रवाना होंगी।
रेल अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को चलकर राजधानी आने वाली और आगे जाने वाली ट्रेनों को गंतव्य तक रवाना किया जाएगा। राजधानी में अपनी यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन स्टेशन प्लेटफॉर्म और यार्ड में खड़ी की जाएंगी।

सुबह 4 से रात 10 तक ट्रेनें रहेंगी बन्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बीच पैसेंजर ट्रेनों के साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेगी।

रास्ते मे उतारने वाले यात्री स्टेशन पर ही रोके जाएंगे
ट्रेनों से सफर कर मार्गवर्ती स्टेशनों पर उतारने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही रोक जाएगा। ऐसे यात्रियों का स्टेशन परिसर, वेटिंग हाल और कॉनकोर्स में बैठने का प्रबंध होगा। रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था करेगा। भोजन अथवा खाना यात्रियों के भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।

ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वाराणसी, बालामऊ, रहीमाबाद, प्रतापगढ़, सहारनपुर, सुल्तानपुर और प्रयाग-बरेली पैसेंजर ट्रेनें चारबाग़ और लखनऊ जंक्शन से रवाना नहीं होंगी। इसके साथ ही लखनऊ-कानपुर, बाराबंकी और आसपास जाने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन भी नही होगा।

ये एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त
तेजस एक्सप्रेस
शताब्दी एक्सप्रेस
पुष्पक एक्सप्रेस
बरौनी एक्सप्रेस
चित्रकूट एक्सप्रेस
आगरा इंटरसिटी
झांसी इंटरसिटी
बेगमपुरा एक्सप्रेस
जनता एक्सप्रेस
वरुणा एक्सप्रेस
गोमती एक्सप्रेस
पद्मावत एक्सप्रेस
फैज़ाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस
लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस
प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

ये ट्रेनें लखनऊ से रात 10 बजे गुजरेंगी
रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों के समय मे परिवर्तन कर चलाएगा। इसमे रात 10 बजे चलने वाली लखनऊ मेल निर्धारित समय पर चलेगी जबकि अन्य ट्रेन देरी से चलकर लखनऊ आएंगी।
ये ट्रेनें शामिल
बाघ एक्सप्रेस
लखनऊ मेल
गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट
गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देरी चलेंगी
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस रविवार को देरी से वाराणसी से रवाना होंगी और विलंब से स्टेशन पहुंचेंगी।

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...