Home / पोस्टमार्टम / जब इंदौर से भागे जमातियों ने कबूली अपनी गलती, कहा- यह रोग है बेहद खतरनाक; नहीं निकलेंगे 14 दिन

जब इंदौर से भागे जमातियों ने कबूली अपनी गलती, कहा- यह रोग है बेहद खतरनाक; नहीं निकलेंगे 14 दिन

‘हमने इंदौर से भाग कर गलती की। यह रोग खतरनाक है, हमारी यह गलती बहुत लोगों पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन बच्चों से दूर होने और गांव में फसल काटने की चिंता की वजह से हम भागे। अब इस तरह की गलती कोई और न करे। अपने घरों पर रहें या फिर सरकार जहां रख रही है, वहां रहें। अब गांव जाकर 14 दिन अपने कमरे से नहीं निकलेंगे।’

यह कहना है उत्तर प्रदेश के रामपुर के निवासी और कोरोना पॉजिटिव रहे राइश आलम व अब्दुल सलाम का। मध्य प्रदेश की मुरैना पुलिस की कस्टडी में अपने घर रामपुर रवाना होते समय उन्होंने दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन ‘नईदुनिया’ से चर्चा में इंदौर से भागने पर पछतावा प्रकट किया।

मुरैना की अल्लाबेली चौकी के पास जमातियों को दबोचा

उल्लेखनीय है कि इंदौर से भागे दो पॉजिटिव व दो निगेटिव तब्लीगी जमाती ट्रक में सवार होकर 16 अप्रैल को रामपुर जा रहे थे, लेकिन मुरैना की अल्लाबेली चौकी के पास सरायछोला पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया था। दो पॉजिटिव जमातियों की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आने के बाद उन्हें भी रामपुर रवाना कर दिया गया, जबकि दो अन्य जमातियों को पहले ही उप्र भेजा जा चुका है।

जमानती धाराओं में केस दर्ज

चारों जमातियों पर इंदौर में धारा 188 के तहत मामला दर्ज है। हालांकि, इस धारा के मामलों में थाने से ही जमानत मिल जाती है, इसलिए चारों जमातियों को नोटिस देकर जमानत दिलवा दी गई। अब जब मामला इंदौर न्यायालय में जाएगा तो चारों को न्यायालय में पेश होना होगा।

देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार शाम को बताया कि पिछले 24 घंटो में पूरे देश में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 21700 हो गई है। 16689 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से 686 लोगों की मौत हो चुकी है।

Check Also

मौलश्री:  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’: भाग – छः 

प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, पेड़ पंचायत  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’ भाग ...