Home / सिनेमा / जब Beach पर सिर्फ शर्ट में नजर आई थीं जूही, एक्ट्रेस ने अब बताया पूरा किस्सा

जब Beach पर सिर्फ शर्ट में नजर आई थीं जूही, एक्ट्रेस ने अब बताया पूरा किस्सा

जूही चावला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई खुलासे किए। जूही ने इस दौरान फिल्म लुटेरे में अपने सॉन्ग मैं तेरी रानी, तू मेरा राजा गाने के बारे में भी बात की। बता दें कि इस गाने में जूही समंदर किनारे सिर्फ एक शर्ट पहने नजर आई थीं। इस गाने में जूही के साथ सनी देओल थे। जूही ने इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म कयामत से कयामत तक के तुरंत बाद मुझे ये फिल्म मिली थी। मेरे लिए ये बड़ा बदलाव था। ये डायरेक्टर धर्मेश दर्शन और उनकी इमैजिनेशन थी। मैं सिर्फ एक शर्ट पहनने में काफी नर्वस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि समुद्र किनारे सिर्फ एक शर्ट में कैसे। हालांकि हम सब यही चाहते कि ये टेस्टलेस ना लगे और इसे एस्थेटिक होना चाहिए।’

जूही ने आगे कहा, ‘हालांकि जैसे मुझे पता चला कि इस सॉन्ग को सरोज खान जी कोरियोग्राफ कर रही हैं तो मैंने राहत की सांस ली। मैं काफी खुश थी क्योंकि उन्होंने श्रीदेवी जी और माधुरी दीक्षित को इससे पहले कोरियोग्राफ किया था। इसके साथ ही वह बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं। मैं उनके साथ कंफर्टेबल हो गई थी।’

 

छिपाई थी अपनी शादी…

जूही ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि क्यों उन्होंने जय मेहता के साथ अपनी शादी छिपाई थी। जूही ने कहा था, ‘मैं उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी और मुझे अभी और काम करना था। मैं अपने काम को जारी रखना चाहती थी कि तभी शादी हो गई। मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया और अपना काम जारी रखा। उस समय फोन में कैमरा नहीं होते थे तो ये सब आसानी से हो जाता था।’

जूही की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव और सोनम कपूर लीड रोल में थे। अब वह फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर लीड रोल में होंगे।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...