Home / पोस्टमार्टम / जम्मू कश्मीर: शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं सूत्रों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में रविवार रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​उससे पूछताछ कर रही हैं।

अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार सुबह शोपियां शहर से आठ किलोमीटर दूर रेबान में राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल गांव में एक विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दोनों आतंकियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और तलाश अभियान जारी है। एक घर में दो और आतंकवादियों के छिपे होने की रिपोर्ट मिली थी। इस दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आसपास के इलाकों में तैनात किया गया ।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...